छिंदवाड़ा के छोटी बाजार  में स्थित नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर जागृत स्‍थल हैं।

शहर के मध्‍य में स्थित मां आदि शक्ति का यह दरबार भक्‍तो की आस्‍था का प्रमुख केंद्र हैं।

इस सिद्ध पीठ में प्रत्येक मंगलवार को मातारानी का अभिषेक एवं विशेष श्रृंगार किया जाता है। प्रतिदिन आरती सुबह और शाम को 8 बजे की जाती है।

कोरोना काल में सबसे बड़ा जन सहायता भोग अभियान चलाने के कारण वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में मंदिर ट्रस्ट का नाम दर्ज किया गया हैं।

संपूर्ण वर्ष विभिन्‍न धार्मिक आयोजन मंदिर में किये जाते है। जिसमें बड़ी संख्‍या में भक्‍त यहां पहुंचते हैं।

चैत्र नवरात्रि और शारदेय नवरात्रि पर्व भी बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। बड़ी संख्‍या में मनोकामना कलश स्‍थापित किये जाते हैं।

नवरात्रि में विभिन्‍न पुष्‍पों से मां का श्रृंगार किया जाता हैं एवं पंचमी में महाआरती की जाती हैं। जिसमें भक्‍तों की भीड उमड पड़ती हैं।

छिंदवाड़ा के और भी प्रमुख धार्मिक स्‍थलों के बारे में जानने के लिऐ नीचे दी गई Religious Place of Chhindwara बटन पर क्लिक कीजिये।

Arrow

Himanshu Bhargava