डिजाइन काफी यूनीक और अच्छा है। एलॉय व्हील दिए गए है।

Arrow

ओकिनावा प्रेज़ प्रो में फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक हैं। डिस्क ब्रेक दिया गया है।

इस स्कूटर में दो हेडलाइट दिए गए हैं। हेडलाइट का आकार काफी शार्प है।

Arrow

तीन मोड मिल जाते है- इको और स्‍पोर्टस मोड के साथ टर्बो स्विच दिया गया है।

फुली डिजिटल डिस्पले दिया गया है। इसमें टेकोमीटर, टाइम, स्पीडोमीटर, बैटरी स्टेटस, मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यूएसबी मोबाइल पोर्ट दिया गया है। इसमें फ्रंट और रेयर असिस्ट का ऑप्शन भी दिया गया है।

Arrow

2 किलावॉट की लिथियम आयन बैटरी की स्कूटर है। बैटरी रिमूवेबल है। वजन लगभग 15 किलोग्राम है।

1000 वॉट की बीएलडीसी मोटर दी गई है। जो 2500 वॉट पीक पावर देती है।

Arrow

Learn more पर Click कर जानिए इसकी कीमत, रिव्‍यु, फीचर्स, रेंज, बैटरी, मोटर, कलर, स्‍पेसीफिकेशन, मोड़ स्‍पीड आदि के बारे मे।

Arrow

Okinawa Praise Pro Electric Scooter Review