हीरो इलेक्‍ट्रिक ने इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर ऑप्टिमा CX सिंगल बैटरी और CX ER डबल बैटरी के साथ पेश किया हैं।

CX ER में ER का मतलब है एक्स्ट्रा रेंज। डबल बैटरी वाला ई-स्‍कूटर आकर्षक रेंज देता हैं।

रिमोट लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, वॉक असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी पोर्ट, रिमोट की, रिवर्स मोड, CBS, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे आधुनिक और शानदार फीचर्स इसमें मिल जाते हैं।

वॉक असिस्ट यह मोड कभी गाड़ी में कोई समस्‍या आ जाऐ तब विशेष रूप से उपयोगी होता है।

Arrow

क्रूज कंट्रोल की मदद से आप इसकी स्पीड को लॉक कर सकते हैं। रिवर्स मोड से बिना किसी परेशानी के इसे पीछे की ओर कर पायेंगे।

अत्याधुनिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया हैं। यह उबड़-खाबड़ रास्‍तो में सवारी को आरामदायक बनाने में मदद करते हैं।

CX व CX ER दोनों वरिऐंट में 550 वाट की हब मोटर का उपयोग किया गया हैं। यह वाटर प्रूफ मोटर है।

Arrow

थर्मल प्रोटेक्शन वाली एलएफबी बैटरी मिलने वाली है। पोर्टेबल बैटरी मिलती हैं।

Learn more पर Click कर जानिए इसकी कीमत, रिव्‍यू, फीचर्स,  रेंज, स्‍पीड, मोटर, बैटरी, कलर, इमेज, स्‍पेसीफिकेशन, माइलेज आदि के बारे में सारी जानकारी।

Hero Optima CX & CX ER Price, Features, Review

Arrow